1920 Horrors Of The Heart: चौथे दिन इतना बिजनेस कर फिल्म ‘आदिपुरीष’ को दी टक्कर, अविका गौर की फिल्म को पसंद कर रही प्बलिक
India News (इंडिया न्यूज़), 1920 Horrors Of The Heart: अविका गौर ने ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है। उनकी फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ साथ लोगों के दिलो में भी जगह बनाई है। इस फिल्म को विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ने मंडे टेस्ट को किया पास और बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष को टक्कर दे दी है। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन सामने आया है जिससे यह जानकारी मिलती है कि 4 दिन में ही इस फिल्म ने अपने बजट का आधे से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद है की ये फिल्म अपना बजट इसी हफ्ते पूरा कर लेगी।
चौथे दिन की इतनी हुई कमाई
1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट का बिजनैस पहले दिन 1.48 करोड़, दूसरे दिन 1.85 करोड़, तीसरे दिन 2.09 करोड़ कुछ रुपय रहा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन करीब 1.25 करोड़ का बिजनेस किया जिसके सामने आने से फिल्म का टोटल 6.67 करोड़ का हो गया है।
1920 ने दी आदिपुरुष को टक्कर
वहीं एक तरफ़ प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष फिल्म का कलेक्शन दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है, फिल्म ने सोमवार को करीब 1.75 करोड़ का बिजनेस किया। इस पैन इंडिया फिल्म का बजट 500 करोड़ का था। जिसका घरेलू कलेक्शन अभी तक 277 करोड़ ही हो पाया है। विवादों का हिस्सा बनी हुई इस फिल्म का अपना बजट ही पूरा करना फिलहाल तो मुश्किल लग रहा है। विवादों का हिस्सा बनने के कारण फिल्म को काफी नुकसान भी हुआ है।
For More Information
Website👉 https://indianews.in/
Youtube👉https://youtube.com/@IndiaNewsoffc
ये भी पढ़ें- Adipurush Controversy: क्या अगली पीढ़ी को ये सब सिखाना चाहतें हैं आप? हाई कोर्ट ने लगाई आदिपुरुष के मेकर्स को फटकार
#Indianews #India_news #trending_news_latest_Update
Comments
Post a Comment