
India News (इंडिया न्यूज़), Elli AvrRam , दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस एली एवराम बेशक एक्टिंग के दम पर बड़े पर्दे पर कोई खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन अपनी सिजलिंग हॉट अदाओं से आज भी फैंस पर जादू चलाती रहती है। साथ ही एली अपनी परफेक्ट बॉडी और टोन्ड फिगर से आज भी सोशल मीडिया पर लोगों को आकर्षित करती है।इन दिनों सोशल मीडिया पर एली अपनी वायरल तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है। जिसे इंटरनेट यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। बता दें,एली का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी हॉट एंक बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है। वही इंस्टाग्राम पर एली को लाखों लोग फॉलो भी करते हैं। और जैसे ही अभिनेत्री फोटो या वीडियो शेयर करती है, वो तेजी से वायरल हो जाती है।
अभिनेत्री द्वरा शेयर इंस्टा फोटो में एली मल्टी कलर फुल स्लीव टॉप के साथ मैचिंग काफी छोटी सी पैंट पहन रखी है। और पूल किनारे कैमरे में एक से बढ़कर एक पोज दे रही है। जिसे देख फैंस घायल हो जा रहे है।
For More Information
Website👉 https://indianews.in/
Youtube👉https://youtube.com/@IndiaNewsoffc
यह भी पढ़ें: तमन्ना नहीं देख पाती थीं फैमिली के साथ इंटीमेट सीन , बोलीं- ‘मैं घबराने लगती थी और….’
Comments
Post a Comment